Tuesday, April 26, 2016

यक़ीं






है असर कुछ ऐसा आज की हवाओं में
यक़ीं नहीं कि सुकून मिले एक रूह को क़ब्र में
न परछाई का भरोसा न निगाहों का
गर साथ होगा तो बस अंदर का ख़ुदा उस आख़री सफ़र में

पर है अंदर ख़ुदा तो क्या बिसात रात की
कौन कहे कल अंदर का यकीं न बने सूरज गगन में
कौन कहे जो आज सैलाब बनके क़हर बरपा रहा है पानी
आज अश्क़ बन उमड़ा है
कल फूलों में ज़िन्दगी बनके न मुस्काएगा चमन में

कौन कहे जो सर्द हवाएँ आज मौत बाँट रहीं हैं
कल ज़िन्दगी की साँसें बनकर न महकेंगी बदन में
कौन कहे जो नक़ाब आज रुला रहा है
यकीं पर से यकी चुरा रहा है
कल किसी दोस्त का चेहरा बनकर न साथ आएगा ग़म में

This is something I had written in 2011 on iTimes
 

No comments:

Resolve

Don’t ever try to become somebody else’s dream. That is when you lose the freedom to shape your life your own way. It is way more rewarding ...